Aadhaar Card Photo Change Process: अगर आपके Aadhaar Card में लगी फोटो काफी पुरानी हो चुकी है और बैंक, सरकारी दफ्तर या किसी योजना में पहचान को लेकर परेशानी आ रही है, तो अब इसे अपडेट कराना जरूरी हो गया है। आज के समय में आधार कार्ड सबसे अहम पहचान पत्र बन चुका है और इसमें लगी फोटो आपकी पहचान का पहला सबूत होती है। फोटो साफ और अपडेट न होने पर KYC, बैंकिंग और सरकारी काम अटक सकते हैं।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने Aadhaar Card Photo Change Process को आसान और व्यवस्थित रखा है, ताकि आम लोग बिना किसी झंझट के अपनी फोटो अपडेट करा सकें।
Aadhaar Card Photo Change Process क्या होता है
Aadhaar Card Photo Change Process के तहत आधार कार्ड में लगी पुरानी, धुंधली या गलत फोटो को बदला जाता है। आधार में नाम, जन्मतिथि, पता और बायोमेट्रिक जानकारी के साथ फोटो भी दर्ज होती है। समय के साथ चेहरे में बदलाव आ जाता है, इसलिए समय-समय पर फोटो अपडेट कराना जरूरी हो जाता है। सही और नई फोटो होने से पहचान से जुड़े सभी काम आसानी से पूरे होते हैं।
Aadhaar Card Photo Change के आधिकारिक नियम
UIDAI के नियमों के अनुसार आधार कार्ड की फोटो पूरी तरह ऑनलाइन बदलने की सुविधा नहीं दी गई है। नई फोटो केवल आधार सेवा केंद्र पर ही ली जाती है। किसी भी एजेंट या निजी वेबसाइट द्वारा घर बैठे फोटो बदलने का दावा गलत हो सकता है। आधार फोटो अपडेट कराने के लिए केवल UIDAI द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य होती है।
Aadhaar Card Photo Change Online Appointment प्रक्रिया
Aadhaar Card Photo Change के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना होता है। मोबाइल नंबर से OTP सत्यापन के बाद बायोमेट्रिक अपडेट का विकल्प चुना जाता है। इसके बाद नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चयन कर तारीख और समय तय किया जाता है।
अपॉइंटमेंट के दिन तय समय पर आधार सेवा केंद्र जाना होता है, जहां आपकी नई फोटो ली जाती है। इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाता है। आमतौर पर कुछ कार्यदिवस में आधार में नई फोटो अपडेट हो जाती है।
Aadhaar Card Photo Update Offline प्रक्रिया
जो लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं लेना चाहते, वे सीधे नजदीकी आधार सेवा केंद्र, बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर भी फोटो अपडेट करा सकते हैं। वहां आधार अपडेट फॉर्म भरना होता है और बायोमेट्रिक अपडेट का अनुरोध करना होता है। अधिकारी मौके पर ही नई फोटो लेते हैं और प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है। कुछ दिनों के भीतर आधार में नई फोटो दिखाई देने लगती है।
Photo Update के बाद Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें
फोटो अपडेट होने के बाद UIDAI की वेबसाइट से Download Aadhaar विकल्प के जरिए OTP डालकर e-Aadhaar डाउनलोड किया जा सकता है। ई-आधार पूरी तरह वैध होता है और इसे प्रिंट करके भी सभी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Aadhaar Card Photo Change से जुड़ी जरूरी जानकारी
आधार फोटो अपडेट कराने के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती, केवल मूल आधार कार्ड साथ रखना होता है। फोटो अपडेट पूरी तरह ऑनलाइन नहीं होती, इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य है। प्रक्रिया पूरी होने में कुछ दिन लग सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में अपडेट जल्दी हो जाता है।
अगर आपके Aadhaar Card में लगी फोटो पुरानी या स्पष्ट नहीं है, तो उसे बदलवाना बेहद जरूरी है। Aadhaar Card Photo Change Process सरल है और UIDAI के नियमों के अनुसार पूरी की जाती है। सही फोटो अपडेट होने से बैंक, KYC और सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी काम बिना किसी रुकावट के पूरे होते हैं।
Disclaimer यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। Aadhaar Card Photo Change Process, शुल्क और समय-सीमा UIDAI द्वारा समय-समय पर बदली जा सकती है। अपडेट कराने से पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी जरूर जांच लें।
